छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, सीमेंट परियोजनाओं में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Adani Group

छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, सीमेंट परियोजनाओं में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Adani Group

रायपुर। उद्योगपति गौतम अदाणी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की और राज्य में अदाणी समूह की ऊर्जा और सीमेंट परियोजनाओं में 65,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अदाणी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साय के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात की। बैठक के दौरान अदाणी ने राज्य में रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह के बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपये के नियोजित निवेश की घोषणा की।

बयान में कहा गया है कि इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी। इसके अलावा, अदाणी समूह के चेयरमैन ने राज्य में समूह के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की भी प्रतिबद्धता जताई।

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सलाह पर अदाणी ने राज्य सरकार को अगले चार साल में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन में पहल का समर्थन करने के लिए अदाणी समूह की ओर से 10,000 करोड़ रुपये की सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

बैठक में रक्षा संबंधी उपकरणों के विनिर्माण और डेटा केंद्रों की स्थापना के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में वैश्विक क्षमता केंद्र की स्थापना में संभावित सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

ताजा समाचार

महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा
मुरादाबाद : युवाओं को सही दिशा देते हैं शिक्षक, उनके प्रति रखें सम्मान
Kanpur: सर्दी में अधिक शराब व सिगरेट से गड़बड़ा रहा बीपी, बन रहा ब्रेन अटैक का कारण, न्यूरो सर्जन ने कहा ये...
रश्मिका मंदाना के पैर पर प्लास्टर, 'थामा', 'सिकंदर' और 'कुबेर' के डायरेक्टर्स से मांगी माफी, बोलीं-जल्द काम पर लौटूंगी
बरेली: भैंस चोरी करने वाले का फंदे से लटका मिला शव, परिजन बोले- पुलिस से झूठी शिकायत की, इसलिए तनाव में था