लखनऊ : घर में मां-बेटी को बंधक बना परिचितों ने की लूटपाट

लखनऊ : घर में मां-बेटी को बंधक बना परिचितों ने की लूटपाट

लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर थाने में एक महिला ने परिचितों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए गंभीर धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि दिनदहाड़े घर में घुसे परिचितों ने उसे बंधक बना ज्वैलरी, नगदी, लैपटॉप समेत रोजमर्रा का सामान लूट लिया है। विरोध करने पर आरोपित उसकी पिटाई कर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।

विनयखण्ड की रहने वाली ऐने तहरीन ने बताया कि गत 07 जून की दोपहर वह दो साल की बेटी के साथ घर पर अकेली थी। तभी परिचितों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही पीड़िता ने दरवाजा खोला तो परिचित जमालद्दीन अपने 8 परिवारिक सदस्यों और 10 अज्ञात साथियों को लेकर उसने घर में जबरन घुस आया। आरोप है कि जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपितों ने उसे बंधक बना मोबाइल छीन लिया।

इसके बाद आरोपित पीड़िता को पीटने लगे। इसी बीच आरोपितों ने घर से लूटपाट शुरू कर दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपितों ने घर में रखी ज्वैलरी लैपटॉप, 8800 हजार की नकदी,नए कपड़े समेत रोजमर्रा का सामान भी लूट लिया। इसके बाद आरोपित पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। किसी तरफ पीड़िता वहां से निकली और उसने गोमतीनगर थाने में लिखित शिकायत दी। प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बस्ती : मंदिर ध्वस्तीकरण मामले में एसओ पुरानी बस्ती निलंबित