अयोध्या के तापमान पर सर्वे कर रही बेल्जियम की यूनिवर्सिटी 

तापमान को काबू करने के लिए पौधरोपण, बिल्डिंग डिजाइन और ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को किया जाएगा लागू

अयोध्या के तापमान पर सर्वे कर रही बेल्जियम की यूनिवर्सिटी 

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में विकास से प्रभवित हो रहे पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी और बेल्जियम यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों के तापमान पर सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे के दौरान यह देखा जा रहा है कि जिन-जिन जगहों पर पेड़ कटे हैं उस स्थान का तापमान कितना है? उसी के अनुसार तापमान को स्थिर रखने के लिए जद्दोजहद की जाएगी। 

अयोध्या में विकास के लिए सैकड़ों परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण, आधुनिक भवन के साथ अन्य निर्माण के कार्य में अयोध्या के प्राकृतिक वातावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसका असर अयोध्या में रहने वाले और दूर दराज से आने वाले यात्रियों पर न पड़े इसके लिए अयोध्या के चारों तरह होने वाले तापमान पर सर्वे किया जा रहा है। 

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि हीटवेब को कम करने के लिए सर्वे से वातावरण की एक्टिविटी पर नजर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में विकास का कार्य बड़े पैमाने पर हो रहे हैं और इस कार्य के दौरान कई स्थानों पर बड़े पेड़ों को हटाना भी पड़ रहा है क्योंकि हरियाली कम हो रही है ग्रीन एरिया कम हो रहा है तो उस स्थान के तापमान में बदलाव होगा। इसको दुरुस्त रखने के लिए क्या उपाय करने चाहिए इसका प्रयास किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी और बेल्जियम यूनिवर्सिटी बीटो के सहयोग से एक सर्वे का कार्य किया जा रहा है, जिसमें यहां के जो तापमान है उसमें जो परिवर्तन हो रहे हैं यदि उसमें किसी प्रकार की बढ़ोतरी होती है या अलग हीट दिखाई पड़ती है तो उसे कवर करने के लिए पौधरोपण, बिल्डिंग डिजाइन और ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को लागू किया जाएगा, जिससे उस स्थान के तापमान को बराबर बनाए रखा जा सके।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : शान से मनाया गया हजरत जैनुलाब्दीन का सालाना उर्स

ताजा समाचार

यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी
बरेली: नगर निगम में पकड़ा गया बड़ा खेल...आठ करोड़ के काम चहेते ठेकेदारों को दिए
मुरादाबाद : कार में प्रेमी के साथ थी पत्नी, बोनट पर लटक गया पति, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार