बरेली: सीएआरआई की तीन तकनीक उद्यमियों को हस्तांतरित

बरेली, अमृत विचार: केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान में कुक्कुट पालन प्रबंधन विषय पर लघु अवधि प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। सीएआरआई द्वारा विकसित सीएआरआई पोर्टेबुल पोल्ट्री इंक्यूबेटर, ऑयल बेस्ड स्पाइसी चिकन मीट पिकल और चिकन बड़ी की तकनीक को उद्यमियों को हस्तांतरित किया गया।
मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के महानिदेशक पशु विज्ञान डाॅ. भूपेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। संस्थान के निदेशक डॉ. अशोक कुमार तिवारी, तकनीकी प्रसार अनुभाग के अध्यक्ष डॉ. एमपी सागर, डाॅ. जगबीर सिंह त्यागी, डॉ. अभिषेक विश्वास, डॉ. जयदीप जयवंत रोकाडे, डॉ. मतीन अंसारी आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. संदीप सरन ने किया। प्रशिक्षण में विभिन्न स्थानों के 66 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें - बरेली: रामगंगा में नहीं जा रहा शहर के सीवर का पानी