अयोध्या : अयोध्या डिपो को मिली पांच नई बसें, चार दिल्ली और एक मथुरा रूट पर चलेंगी

अमृत विचार, अयोध्या । दो राजधानी बस के बाद अयोध्या डिपो को शुक्रवार को पांच और नई बसों की सौगात मिली है। इनमें से चार बसों को दिल्ली और एक को मथुरा रूट पर चलाया जायेगा। नई बसों का बेड़ा मिलने के बाद दिल्ली रूट पर चल रही 9 बसों में से 6 बसें नई हो गई हैं। वहीं मथुरा रूट पर भी एक नई बस को उतारा गया है।
गौरतलब है कि अपने स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर चुका उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम विभाग की कार्य संस्कृति बदलने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कवायद में जुटा है। स्थापना के 51 वें वर्ष में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर को प्रत्येक नागरिक का अधिकार है सुगम एवं सुरक्षित यात्रा को ध्येय वाक्य तथा इसके अनुपालन की अपील की है। साथ ही विभागीय कर्मियों को व्यवसायिक संस्कृति में ग्राहक को लक्ष्मी की संज्ञा के आधार पर यात्री को ग्राहक को अतिथि मानते हुए अतिथि देवो भव: की सनातन परंपरा का पालन करने को कहा है। यात्रियों को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने, महिला सम्मान, पर्यावरण सुरक्षा आदि के लिए व्यवस्थाओं और सुविधाओं में आमूल-चूल परिवर्तन की शुरूआत की है। इसी के तहत सभी जिलों से देश की राजधानी दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई, जिसमें अयोध्या डिपो को भी दो साधारण बस मिली थी। अब परिवहन निगम ने डिपो को पांच और साधारण सेवा की बस दी है, जो शुक्रवार को डिपो पहुंच गई।
डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने बताया कि डिपो को पांच नई बसें मिली हैं। इनमें से चार को दिल्ली तथा एक को मथुरा रूट पर चलाया जायेगा। दिल्ली रूट पर राजधानी सेवा समेत कुल नौ बसें चल रही थी, जिनमें चार नई बसें शामिल कर चार पुरानी बसों को हटाया जा रहा है। वहीं अयोध्या-मथुरा रूट पर एक नई बस चलाई जाएगी, जिसके बाद इस रूट पर कुल तीन बसों का संचालन होगा।
ये भी पढ़ें - बस्ती : अनुदेशकों के प्रतिनिधि मंडल ने ट्रांसफर में अनियमितता को लेकर सौंपा ज्ञापन