ट्रंप के खिलाफ अपने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे पूर्व उपराष्ट्रपति Mike Pence

ट्रंप के खिलाफ अपने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे पूर्व उपराष्ट्रपति Mike Pence

डेस प्लेन्स (अमेरिका)। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस रिपब्लिन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए बुधवार को आयोवा से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पेंस पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति थे। ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वह रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल होंगे। 

ऐसा पहली बार होगा, जब रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की कोशिश में किसी पूर्व राष्ट्रपति को अपने उप राष्ट्रपति की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। पेंस और उनके सलाहकार आयोवा को उनके नामांकन के लिए महत्वपूर्ण स्थान मान रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के भीतर नामांकन संबंधी मतदान सबसे पहले इसी राज्य में होगा। आयोवा में बड़ी संख्या में ईसाई मतदाता हैं और पेंस के समर्थक इस राज्य को पूर्व उपराष्ट्रपति के संभावित निर्वाचन क्षेत्र के रूप में देखते हैं।

 उन्हें यह भी लगता है कि कांग्रेस में इंडियाना का प्रतिनिधित्व करने वाले पेंस का व्यक्तित्व इस राज्य के लिए उपयुक्त है। पेंस की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए पिछले महीने शुरू किए गए ‘सुपर पीएसी’ अभियान के सह-अध्यक्ष स्कॉट रीड ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि जीत का रास्ता आयोवा और उसकी 99 काउंटी से होकर गुजरता है।’’ इससे पहले, सूत्रों ने बताया था कि पेंस बुधवार को अपने 64वें जन्मदिन के मौके पर डेस मोइंस में एक कार्यक्रम में अपनी उम्मीदवारी के बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:- रूस में एयर इंडिया के विमान की लैंडिंग, अमेरिका रख रहा कड़ी नजर