कानपुर : मैं मोदी-योगी से नफरत करता हुं, ऐसे गाने क्यों बजा रहे हो, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल, जानें पूरा मामला..

कानपुर  : मैं मोदी-योगी से नफरत करता हुं, ऐसे गाने क्यों बजा रहे हो, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल, जानें पूरा मामला..

अमृत विचार, कानपुर । मैं मोदी-योगी से नफरत करता हूं और तुम लोग मंदिर में भक्ति गीतों की जगह भगवा गीत क्यों बजा रहे हो। भगवा गीत बंद करो वरना सबको काट डालूंगा। मेरा आदेश है कि भगवा गीत को तुरंत बंद करो। यह धमकी मंदिर में धार्मिक आयोजन के दौरान एक रिटायर्ड फौजी ने दी। आडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बर्रा थानाक्षेत्र के विश्व बैंक बर्रा एच ब्लाक निवासी विनय कुछ दिन पूर्व मोहल्ले के शिव मंदिर में हनुमान स्तुति व भंडारे का आयोजन करा रहे थे। आयोजन के दौरान मंदिर में भक्ति गीतों के साथ भगवा गीत बज रहे थे। भगवा गीतों के बजने से नाराज होकर मोहल्ले के रिटायर्ड फौजी राजेश यादव ने विनय को फोन किया। बातचीत के दौरान राजेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की और भगवा गीतों को तुरंत बंद न करने को कहा। गीत न बंद करने पर आयोजन समाप्त करने की धमकी दी। मंगलवार को रिटायर्ड फौजी का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियों को संज्ञान में लेते हुए बर्रा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। बर्रा थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि रिटायर्ड फौजी यूपीपीसीएल पनकी में कार्यरत है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : शौचालय का पूर्ण निर्माण न होने पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को सम्बंधित सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का दिया आदेश