प्रतापगढ़ : शौचालय का पूर्ण निर्माण न होने पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को सम्बंधित सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का दिया आदेश

प्रतापगढ़ : शौचालय का पूर्ण निर्माण न होने पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को सम्बंधित सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का दिया आदेश

अमृत, विचार, प्रतापगढ़ । सामुदायिक शौचालय के धन का बंदरबाट कर शौचालय का पूर्ण निर्माण न होने पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को सम्बंधित सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। लेकिन आदेश को दरकिनार कर एडीओ पंचायत शौचालय के पूर्ण होने का इंतजार कर रहे हैं। इससे विभाग की किरकिरी हो रही है।

मानधाता विकासखंड की ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी। ग्राम पंचायत गोपालापुर में सचिव अभिषेक पटेल द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण के सापेक्ष व्यय की गयी धनराशि सम्बन्धी प्रगति विवरण दिया गया। डीपीआरओ की जांच में सामने आया कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण में तीन लाख 99 हजार 935 रुपये धनराशि निकाली गयी। ढाई साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया।

मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी ने एडीओ पंचायत मानधाता शमशाद अली को तत्कालीन सचिव अभिषेक पटेल के खिलाफ सम्बंधित मामले में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। खास की बात यह है एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उस पत्र का कोई असर नहीं हुआ। एडीओ पंचायत अभी शौचालय के पूर्ण निर्माण का इंतजार कर रहे हैं।

एडीओ पंचायत के सफेद झूठ से किया विभाग की किरकिरी

मानधाता के ग्राम पंचायत गोपालापुर में सामुदायिक शौचालय के नाम पर करीब चार लाख रुपये खर्च हो गए। बावजूद इसके वह पूर्ण नहीं हो सका तो डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को सचिव के खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश दिया। मजे की बात यह है कि सोशल मीडिया पर लगातार विभाग की किरकिरी होने के बाद भी जब एडीओ पंचायत शमशाद अली से बात की गई तो बोले सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने कहा यह सरासर झूठ है।

आवास के नाम पर पैसे मांगने का आरोप

आवास के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए महिला ने सीडीओ से शिकायत की है। पट्टी के अलीपुर गांव की सुनीता देवी पत्नी राम नारायण ने गांव के ग्राम प्रधान पर आवास के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए सीडीओ से लिखित शिकायत की है। बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा दूसरी किस्त दिलाने के लिए 20 हजार रुपए ले लिया। अभी भी दस हजार रुपये की मांग कर कर रहे हैं। ग्राम प्रधान से बात नहीं हो सकी। ग्राम विकास अधिकारी ध्रुव जायसवाल ने बताया कि दूसरी किश्त की डिमांड गई है,पैसा आते ही मिल जाएगी। आवास के नाम पर पैसे की बात मेरे संज्ञान में नहीं है।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : सीडीओ से मांगा वेतन, पता चला रेग्युलर स्टुडेंट है पंचायत असिस्टेंट