बरेली: प्लॉट बेचकर रुपये न देने पर महिला को घर से निकाला
On
बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला नवादा शेखान निवासी महिला चिंकी पांडे ने पति शिवम, सास रामादेवी, ननद दिक्षा, समीक्षा, नंदोई विनोद पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। चिंकी पांडे ने बताया कि उनकी शादी 2021 में रामपुर जिला निवासी शिवम के साथ हुई थी। आरोप है कि पीड़िता से लगातार दहेज की मांग होती थी।
विरोध पर ससुराली मारपीट कर घर से निकालने की धमकी देते थे। 31 मई को चिंकी अपने मायके जा रही थी तो आरोपियों ने मायके में उनके नाम उक्त प्लॉट को बेचकर रुपये लाने को कहा। मना करने पर आरोपियों ने पांच माह का बच्चा छीन लिया, और धक्का देकर घर से भगा दिया।
ये भी पढ़ें - बरेली : ट्रेजरी करेगा कार्ड के पेपर की व्यवस्था, पेंशनरों के जारी होंगे परिचय पत्र