बाजपुर: तलाक के कागजों में हस्ताक्षर के एवज में पैसे मांगने का आरोप

बाजपुर: तलाक के कागजों में हस्ताक्षर के एवज में पैसे मांगने का आरोप

बाजपुर, अमृत विचार। पति की हरकतों से परेशान महिला ने तलाक के कागजातों पर हस्ताक्षर करने के एवज में पति द्वारा 50 हजार रुपये की मांग करने व उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मोहल्ला बांकेनगर निवासी सुमन ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 11 वर्ष पहले मुड़िया कलां बाजपुर निवासी रवि जोन पुत्र सुभाष जोन के साथ हुई थी। वर्तमान में उसके दो बच्चे भी हैं।

पीड़िता के अनुसार उसका पति आए दिन बेवजह लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करता है और तलाक के कागजात तैयार करके लाने की बात कहता है। उसने पति पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिछले करीब तीन माह से किराये पर रह रही है।

पीड़िता के अनुसार आरोपित यहां भी उसे तंग व परेशान कर रहा है। उसने तलाक के कागजात तैयार करवाए तो उन पर हस्ताक्षर करने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। अलबत्ता पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।