नाली का पानी नारियल पर छिड़कने वाला अरेस्ट, वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई
By Jagat Mishra
On
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नारियल पानी की रेहड़ी लगाने वाले समीर को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें नारियल पानी बेचने वाला युवक नाली के पानी को नारियल पर डालता दिखाई दे रहा था। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मूल रूप से बरेली के तिगड़ी गांव के रहने वाले समीर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के श्रीराधाकृष्ण स्काई सोसाइटी का है।
पुलिस से पूछताछ में आरोपी समीर ने बताया कि नारियल को ताजा रखने के लिए उसने नाली का पानी डाला था। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बहराइच: ARTO Office के तीन बाबू गैर जनपद हुए रिलीव, ट्रांसफर के बाद भी अटैच थे कर्मचारी
Related Posts
ताजा समाचार
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत