WTC Final 2023 : मोहम्मद शमी के कंधों पर टीम इंडिया को जिताने का दारोमदार

7 जून को लंदन के ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर होगी सबकी नजर

WTC Final 2023 : मोहम्मद शमी के कंधों पर टीम इंडिया को जिताने का दारोमदार

मुरादाबाद, अमृत विचार। मोहम्मद शमी आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से गदर मचाने के बाद टीम इंडिया को ओवल में चैंपियन बनाने के इरादे से उतरेंगे। यहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के सामने दुनिया की बेहतरीन टीमों में शामिल ऑस्ट्रेलिया होगा। शहर के क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही पूरे देश की नजरे मंडल और भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज शमी पर होंगी। शमी इस समय शानदार फार्म में है। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में उन्होंने सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए हैं। क्रिकेट प्रेमियों को यकीन है कि वह इस बार भारतीय टीम को चैम्पियन बनाकर ही दम लेंगे।

7 जून (बुधवार) को लंदन के ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच में तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका रहेगी। इसमें भारतीय टीम के लिए मंडल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर सबकी निगाहें रहेंगी। शमी इस समय शानदार फार्म में हैं। उन्होंने अभी आईपीएल में 17 मैचों में 28 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वह अभी तक खेले गए 63 टेस्ट मैचों में 225 विकेट ले चुके हैं। शमी के हाथ में जब भी लाल गेंद होती है तो उनकी गेंदबाजी का कद बढ़ जाता है।

इंग्लैंड की धरती पर शमी अपनी कहर बरतापी यार्कर से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कैसे परीक्षा लेते हैं। यह देखने वाली बात होगी। शहर के क्रिकेट प्रेमियों की माने तो इस बार शमी टीम को चैंपियन बनाकर ही दम लेंगे। बता दे कि इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

मोहम्मद शमी एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। वह मंडल के युवा क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणा है। फाइनल मैच में वह टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज होंगे। पूरी उम्मीद है वह इस बार भारतीय टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। - बदरुद्दीन सिद्दिकी, कोच

पिछली बार भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मैच इंग्लैंड में होगा। जहां हमेशा तेज गेंदबाज कारगर साबित होते हैं। ऐसे में दोनों टीमों से जिसके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वह टीम विजेता बनेगी। भारत के लिए शमी अहम होंगे।- रिषभ मालिक, युवा क्रिकेटर

ये भी पढ़ें :  French Open : कोको गॉफ फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में, Iga Świątek से होगी भिड़ंत