बरेली कॉलेज में पुलिस ने चार नकलची पकड़े
एक छात्र मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया, चारों का यूएफएम किया गया
बरेली,अमृत विचार: बरेली कॉलेज में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में चार छात्रों को नकल करते पकड़ा गया। एक छात्र मोबाइल से नकल कर रहा था। कॉलेज के सचल दल ने सभी का यूएफएम कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेज दी है। कॉलेज में अब तक करीब 20 छात्रों को नकल करते पकड़ा जा चुका है।
ये भी पढ़ें - बरेली: सांस लेने के लिए पेड़ जरूरी- डीएम
चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि सुबह की पाली में बीए के एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया। वह मोबाइल में फोटो खींचकर नकल सामग्री लाया था। वहीं दूसरी पाली में बीए अंग्रेजी की परीक्षा में तीन नकलची पकड़े गए, जिसमें दो छात्र और एक छात्रा है।
छात्रा गेस पेपर के पेज फाड़कर लाई थी और छात्र हाथ से लिखीं पर्चियां लाए थे। कॉलेज में सचल दल तो लगातार नकलची पकड़ रहा है लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय के सचल दलों ने भ्रमण शुरू नहीं किया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बच्चों से कार्य कराने वाले आठ दुकानदारों का चालान