बरेली: कथा में हनुमान लीला का श्रद्धालुओं ने किया श्रवण
बरेली, अमृत विचार: मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं ने हनुमान लीला का श्रवण किया। सोमवार को कथा व्यास पं. ब्रजेश पाठक ने कहा कि संसारी व्यक्ति के द्वारा कोई विशेष कार्य हो जाए तो उसे अभिमान आ जाता है कि यह कार्य मैंने किया है। जबकि ईश्वर के भक्त से कोई विशिष्ट कार्य संपन्न हो जाए तो वह अनुभव कहता है कि यह ईश्वर की कृपा से हुआ है।
ये भी पढ़ें - बरेली: ओडिशा हादसे के बाद रेलवे दिन में भी कर रहा पेट्रोलिंग, इज्जतनगर मंडल अधिकारी कर रहे औचक निरीक्षण
उन्होंने बताया कि रामायण में हनुमान ऐसे भक्त हैं, जब लंका से लौटकर आए तो श्रीराम ने उनसे पूछा कि तुमने इतनी विशाल लंका को इतनी जल्दी कैसे जला दिया। हनुमान ने कहा यह आपके प्रताप से हुआ है। कथा में मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव रवि छाबड़ा, अध्यक्ष सतीश खट्टर, उपाध्यक्ष सुशील कुमार, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, विनोद भाटिया, अश्वनी ओबराय, डाॅ. तिलक राज कक्कड, रंजन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: भ्रष्टाचार में फंसे सीओ की उप संचालक चकबंदी हरदोई करेंगे जांच