पीलीभीत: रेल हादसे के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन

पीलीभीत: रेल हादसे के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन

पीलीभीत, अमृत विचार। एलायंस क्लब मधुबन मैत्री की सदस्यों ने मेरी लाइफ मेरा शहर अभियान के तहत उपयोगी नया -पुराना सामान नगर पालिका परिषद पीलीभीत के अंतर्गत बनाए गए आरआरआर सेंटर पर जमा किया। इस पर चेयरमैन डॉ.आस्था अग्रवाल ने इसे लेकर सराहना की और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मधु कुमार ,शशि मैनी ,मिथिलेश शर्मा, नीता अग्रवाल ,आकांक्षा अग्रवाल, रुचि सिंघल ,नीतू सिंह  मोनिका अग्रवाल, डॉ. एसके शर्मा आदि मौजूद रहे। उसके बाद उड़ीसा में ट्रेन हादसे में मारे  गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: भारतीय स्टेट बैंक की चेस्ट में निकले नकली नोट, रिपोर्ट दर्ज