पीलीभीत: भारतीय स्टेट बैंक की चेस्ट में निकले नकली नोट, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। कोर्ट के आदेश कोतवाली पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक के करेंसी चेस्ट में नकली नोट रखकर धोखाधड़ी करने के मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। दर्ज की गई रिपोर्ट में स्टेशन मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक विक्रम कुमार प्रसाद ने बताया कि बैंक के कर्मचारी कमला स्वरूप और विमल तिवारी करेंसी चेस्ट के संयुक्त संरक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
इस शाखा में क्षेत्र के 17 बैंकों की नकद धनराशि चेस्ट में जमा होती है। निकासी भी की जाती है। इस शाखा का कुछ माह पूर्व रिजर्व बैंक के लेखा परीक्षकों द्वारा 30 नवंबर 2022 को निरीक्षण किया तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चेस्ट में 4550 रुपए के नोट जमा किए गए थे, जोकि नकली पाए गए। जिससे बैंक को नुकसान पहुंचा है। पुलिस अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आखिर क्यों चला तीन दुकानों पर बुलडोजर..जानिए पूरा मामला