बरेली: स्टाफ से लेकर मरीज पर नजर, गड़बड़ी की तो खैर नहीं
जिला अस्पताल में ओपीडी, दवा काउंटर से लेकर वार्डों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, शासन से कनेक्ट हैं कैमरे, पता चल जाएगा किस समय आए डॉक्टर और कर्मचारी
बरेली, अमृत विचार : जिला अस्पताल में आने वाले मरीज और कर्मी सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे। मरीज को समय पर इलाज मिल रहा है या नहीं, डॉक्टर और कर्मी निर्धारित समय पर पहुंच रहे हैं या नहीं, इसकी भी मॉनिटरिंग की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: कार्रवाई का नहीं डर...इसलिए बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दौड़ा रहे वाहन
यदि कोई हंगामा करेगा तो वह बच नहीं पाएगा। ओपीडी, दवा काउंटर से लेकर वार्डों को कैमरे से लैस कर दिया गया है। खास बात है कि ये कैमरे शासन में बैठे विभाग के आला अफसर के कार्यालयों से कनेक्ट हैं। वे भी नजर रखेंगे।
सरकारी अस्पतालों में अक्सर समय पर डॉक्टर, स्टाफ के न आने और हंगामे के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। इसको देखते हुए बीते दिनों शासन ने जिला अस्पताल परिसर समेत वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे। अधिकारियों के अनुसार बच्चा वार्ड, इमरजेंसी, एडीएसआईसी कार्यालय, पर्चा काउंटर, ओपीडी समेत अन्य वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।
इसलिए की गई व्यवस्था: एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगने से सुविधाओं की सत्यता की जांच शासन स्तर से की जाएगी। इसके साथ ही पर्चा काउंटर और ओपीडी में समय से स्टाफ मौजूद है या नहीं, एक मरीज को पर्चा बनवाने से लेकर दवा मिलने तक कितना समय लग रहा है। वहीं अस्पताल में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश, बॉयो मेडिकल वेस्ट का रखरखाव मानक के अनुरूप है या नहीं आदि बिंदुओं की निगरानी की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली : शहर से एक रात में तीन कार चोरी