बरेली: 'भानुमति का कुनबा जोड़ने की कोशिश में विपक्ष, लेकिन बीजेपी ही बजाएगी डंका'
बरेली, अमृत विचार। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नौ साल पूरे होने पर बरेली में बीजेपी पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस मौके पर शहर में डेलापीर स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा बीजेपी के कद्दावर नेता अरविंद सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इसके साथ ही आंवला लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कुमार कश्यप, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, फरीदपुर विधायक प्रोफेसर डॉ. श्याम बिहारी लाल, आंवला बीजेपी अध्यक्ष वीरसिंह पाल, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा समेत बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान अरविंद यादव ने केंद्र में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश को आगे ले जाने का काम किया है। नौ साल में पीएम मोदी ने देश से भाई-भतीजावाद खत्म करने का काम किया है।
वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार ने अंतिम स्थान पर खड़े व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। इसके साथ ही पीएम जनधन योजना के तहत हर गरीब व्यक्ति के बैंकों में मुफ्त में खाते खुलवाए। जिससे हर योजना का लाभ सीधे गरीब के खाते में जा रहा है।
अरविंद यादव ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में देश ने मेक इन इंडिया से बहुत बेहतर प्रयास किए हैं, जिसकी वजह से आज हम बेहतर निर्यात कर रहे हैं। वहीं कोविड काल को लेकर उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही थी, तो उस वक्त भारत में पीएम मोदी की एक आवाज पर पूरा देश अनुशासन में आ गया। और इतनी बड़ी महामारी में कम से कम नुकसान से देश बाहर निकल पाया।
इस मौके पर देशवासियों को मुफ्त में वैक्सीनेशन कराया, किसी से कोई रुपया नहीं लिया गया। वहीं देशवासियों को मुफ्त में लगातार राशन देना भी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष के तमाम नेता भानुमति का कुनबा जोड़ने का असफल प्रयास कर रहे हैं, वह कभी पूरा नहीं होने वाला है। क्योंकि उनके पास नरेंद्र मोदी के जैसा कोई भी प्रधानमंत्री चेहरा नहीं है।
आपको बता दें कि बीजेपी पिछले 30 मई से महाजन संपर्क अभियान चला रही है। जिसके तहत 30 जून तक लोगों तक पहुंचेंगे और सरकार उपलब्धियों को बताएंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: हाइवे किनारे खड़े डंपर में कंटेनर ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल