ज्योलीकोट दोगांव के पास मिला फरीदाबाद के व्यापारी का शव
On

ज्योलीकोट, अमृत विचार। दोगांव के समीप जंगल में फरीदाबाद हरियाणा के व्यापारी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय नगेंद्र चौधरी पुत्र रणजीत चौधरी बीते 30 मई से अपने घर से लापता था।
परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई, पुलिस ने फोन सर्विलांस पर लगाकर नगेंद्र चौधरी की लोकेशन ज्योलीकोट दो गांव के समीप पाई। जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस और नैनीताल पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नागेंद्र चौधरी की खोजबीन शुरू कर दी।
रविवार को पुलिस को दोगांव के समीप गधेरे में नगेंद्र का शव मिला। जिसके बाद पुलिस द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी। ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मौत के कारणों की जांच फरीदाबाद पुलिस करेगी।