नानकमत्ता: बेकाबू ट्रैक्टर ने महिला को कुचला, मौत 

सड़क किनारे ठेला लगाकर बेचती थी सब्जी 

नानकमत्ता: बेकाबू ट्रैक्टर ने महिला को कुचला, मौत 

सब्जी खरीद रही एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल 

नानकमत्ता, अमृत विचार। एक बेकाबू ट्रैक्टर ने ठेली लगाकर सब्जी बेच रही महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार प्रयाटक अवासगृह के समीप रोड किनारे वार्ड नंबर-4 बंगाली कॉलोनी नानकमत्ता निवासी आरती वाला (50) पत्नी किशन वाला ठेला लगाकर सब्जी बेचती थी। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सब्जी खरीद रही एक अन्य महिला आरती गोलदर पत्नी सजय गोलदर निवासी बॉर्डर नंबर-4 बंगाली कॉलोनी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को नागरिक अस्पताल खटीमा में उपचार के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गरीब तबके की महिला सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी। चालक ट्रैक्टर को कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर बरामद कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।