अमरोहा: ढकिया चमन में चेकिंग के दौरान बिजली टीम से मारपीट

जेई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने में रिपोर्ट, आरोपी दो सगे भाई पुलिस ने हिरासत में लिए

अमरोहा: ढकिया चमन में चेकिंग के दौरान बिजली टीम से मारपीट

अमरोहा, अमृत विचार। ढकिया चमन गांव में शुक्रवार सुबह बिजली चेकिंग के दौरान टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मारपीट करते हुए विद्युत कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दो सगे भाइयों को हिरासत में ले लिया। जेई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट व धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। 

गांव बुढनपुर बिजलीघर में तैनात जेई नीरज कुमार व शिवम पाल, टीजीटू विमलेश कुमार, संविदाकर्मी पुष्पेंद्र व सत्यवीर सिंह की मॉर्निंग रेड टीम शुक्रवार सुबह गांव ढकिया चमन में बिजली चेकिंग करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान गांव निवासी मोहम्मद मोहसिन, उसका भाई राजा व कलीम ने टीम की कार्रवाई का विरोध किया।

 आरोप है कि तीनों ने जेई से बदसलूकी कर बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसके बाद ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया। हंगामे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पीके चौहान फोर्स के साथ गांव पहुंचे और आरोपी मोहम्मद मोहसिन व राजा को हिरासत में ले लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में जेई की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जेई नीरज कुमार ने बताया कि लाइन लॉस कम करने के लिए अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग की जा रही है। गर्मी में लोड भी बढ़ गया है। चेकिंग अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: भाभी को गला दबाकर जान से मारने की कोशिश, तीन ननद के खिलाफ केस दर्ज

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे