अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में मिलेगी ओटी व सीटी स्कैन की सुविधा
विश्व बैंक की मदद से पंद्रह करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च, अस्पताल में अत्याधुनिक लैब का निर्माण भी किया जाएगा

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिला अस्पताल अल्मोड़ा में जल्द ही रोगियों को हाईटैक ओटी और सीटी स्कैन की सुविधा प्राप्त होगी। इसके लिए विश्व बैंक की मदद से करीब पंद्रह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के तहत अस्पताल में अत्याधुनिक लैब का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि रोगियों के सभी परीक्षण यहीं संभव हो सकें।
नगर के माल रोड स्थित जिला अस्पताल में रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए वर्ष 2020 से कवायद शुरू हो गई थी। तब स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में अत्याधुनिक ओटी, लैब और सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के लिए विश्व बैंक को प्रस्ताव भेजा था। जिसे अब विश्व बैंक की ओर से हरी झंडी मिल गई है।
योजना के अनुसार इन सुविधाओं को स्थापित करने के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल की तर्ज पर डिजाइन तैयार किया जाएगा। बीते दिनों विश्व बैंक की एक टीम ने अल्मोड़ा पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न जानकारियां साझा की। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विश्व बैंक के सहयोग से होने वाले इन कार्यों में इमरजेंसी कक्ष में भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
यहां माइनर ओटी की स्थापना की जाएगी, ताकि गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे मरीजों का तत्काल उपचार शुरू किया जा सके। जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में होने वाले इस विस्तार से जिले की छह लाख की आबादी को सीधे लाभ मिलेगा। साथ ही रोगियों को रेफर करने की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।