रायबरेली: बीमारी के कारण जीवन से निराश विद्यावती का विश्वप्रसिद्ध चिकित्सक कर रहे इलाज, स्मृति ईरानी से की थी फरियाद

रायबरेली: बीमारी के कारण जीवन से निराश विद्यावती का विश्वप्रसिद्ध चिकित्सक कर रहे इलाज, स्मृति ईरानी से की थी फरियाद

परशदेपुर/रायबरेली, अमृत विचार। डीह के छोटे से गांव सिरसी की विद्यावती ने कभी सोचा नहीं था कि उनका बेहतर इलाज होगा और वह स्वस्थ हो सकती हैं। बीमारी के कारण जीवन से निराश हो चुकी यह महिला जिदंगी की फरियाद लेकर केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति जुबिन इरानी के पास पहुंची थी। उसके बाद उसे जीवन की आस जगी और आज उसका इलाज  लिवर के विश्व स्तर के मशहूर डॉ एस. के. सरीन से कराया जा रहा है। उन्हें दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज में प्राइवेट वार्ड में एडमिट किया गया है।

बीते 25 मई को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री को डीह ब्लॉक के सिरसी गांव में विद्यावती ने अपनी लिवर की बीमारी के बारे में बताया था। उन्होंने उसी समय लिवर के महशूर डॉक्टर एस. के. सरीन को फोन मिलाया था लेकिन बात नहीं हो पाई। स्मृति इरानी ने विद्यावती को इलाज के लिए दिल्ली आने को कहा था। उन्होंने विद्यावती से बोला था वो बस आ जाए उनका आने जाने रहने और इलाज का पूरा खर्च वो उठाएंगी। 

दिल्ली आने के लिए राजी होने पर स्मृति ने विद्यावती और उनके पुत्र अमरदीप का पदमावत एक्सप्रेस से टिकट भी करा दिया था। दिल्ली स्टेशन पहुंचने पर अपनी गाड़ी से स्मृति की टीम उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज ले गई। जहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लिवर की बीमारियों में अपना योगदान दे चुके मशहूर डॉक्टर एस. के. सरीन द्वारा विद्यावती का इलाज किया जा रहा है। 

उन्हें प्राइवेट वार्ड में एडमिट कर आवश्यक जांचे कराई जा रही। पूरे इलाज का खर्च स्मृति इरानी स्वयं वहन कर रही हैं। महिला के पुत्र अनारदीप ने बताया कि मुझे आशा नहीं थी कि मेरी माता जी का इलाज इतने बड़े हॉस्पिटल में हो पाएगा। दीदी जी की टीम देख रेख़ के लिए हर समय मौजूद रहती है। सारा खर्च उनके द्वारा ही वहन किया जा रहा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या की छात्रा के मौत के मामले में कायस्थ समाज ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

ताजा समाचार