बाराबंकी: अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, एक घायल
On

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली के ग्राम पुरवा मजरे गोतौना निवासी रामकेवल रावत का 12 वर्षीय पुत्र दीपक रावत अपने रिश्तेदार 18 वर्षीय आजाद रावत के साथ साइकिल से बुधवार देर रात सड़क पार कर रहा था। गांव से सटे लखनऊ-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने कट पर लखनऊ से आ रहे अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी।
इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामवासियों के सहयोग से दोनों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया वहीं आजाद का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है।