प्रयागराज : न्यायिक अधिकारियों के क्षेत्राधिकार में हुआ परिवर्तन

प्रयागराज : न्यायिक अधिकारियों के क्षेत्राधिकार में हुआ परिवर्तन

अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुल 33 न्यायिक अधिकारियों के क्षेत्राधिकार में परिवर्तन कर कुछ को स्थानांतरित कर दिया है और कुछ अधिकारियों के क्षेत्राधिकार में मात्र परिवर्तन हुआ है। यह जानकारी महानिबंधक राजीव भारती ने जारी की है।

परिवर्तित क्षेत्र अधिकारों में सर्वप्रमुख सौरभ कुमार वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली को अपर सिविल जज (सीनियर डिविजन) बरेली के पद पर, विनोद शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ को अपर सिविल जज (सीनियर डिविजन) मेरठ के पद पर, श्रीमती चंचल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद को अपर प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय फिरोजाबाद के पद पर, कृष्ण कुमार सिंह (द्वितीय) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद को अपर प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय फिरोजाबाद के पद पर, महेश चंद्र वर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलिया को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश बलिया के पद पर पदोन्नति की गई है। यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) 1989 की धारा 14 के अंतर्गत आने वाले मामलों को देखेंगे।

मयंक त्रिपाठी (प्रथम) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुशीनगर, पडरौना को निबंधक (न्यायिक) (डिजिटाइजेशन) लखनऊ पीठ में, अवनीश कुमार पांडेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मथुरा को निबंधक (न्यायिक) (नजारत) लखनऊ पीठ में, मनोज पांडेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश कुशीनगर, पडरौना को संयुक्त निबंधक (न्यायिक) (स्टेशनरी) लखनऊ पीठ में, गुनान्द्र प्रकाश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बांदा को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) बांदा में नया कार्यभार दिया गया है। यह महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से संबंधित मामले देखेंगे। देवाशीष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बरेली को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) बरेली के पद पर भेज कर इनके कार्य क्षेत्र में भी परिवर्तन किया गया है। यह भी महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से संबंधित मामले देखेंगे। निर्दोष कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) बरेली को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बरेली में, विनय तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फतेहपुर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) फतेहपुर के रूप में  क्षेत्राधिकारों में परिवर्तन किया गया है।

श्रीमती लवली जायसवाल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) कन्नौज को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्नौज में, श्रीमती चेतना चौहान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) मैनपुरी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) मैनपुरी में, श्रीमती किरण बाला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) मैनपुरी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मैनपुरी में, जयवीर सिंह नागर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उन्नाव को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) उन्नाव के पद की नवीन जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें - बांदा : जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु की बैठक में सुनी व्यापारियों की समस्याएं