बांदा : जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु की बैठक में सुनी व्यापारियों की समस्याएं
अमृत विचार, बांदा । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला खनिज अधिकारी को औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पुलिस चौकी के पीछे एकत्र डस्ट के ढेर को हटाये जाने के निर्देश दिये। भूरागढ़ में यूपीसीडा को सड़क एवं नालियों के निर्माण के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कपसा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में शासन से शीघ्र स्वीकृति दिलाने के लिये पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने भूरागढ़ में जलापूर्ति के लिये भूगर्भ जल का सर्वे किये जाने के सम्बन्ध में एक कमेटी बनाकर शीघ्र सर्वे कराने के निर्देश दिये।
ग्रामीण औद्योगिक आस्थान के उच्चीकरण/रख-रखाव के कार्य के साथ मुख्य मार्ग का सौन्दर्यीकरण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, एसडीएम सदर आर जगत सांई, उपायुक्त उद्योग गुरुदेव ,जिलाध्यक्ष मनोज शिवहरे ,संतोष गुप्ता,मनोज जैन,सईद अहमद,रोहित जैन,अभिषेक गुप्ता समेत विभिन्न उद्यमी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बांदा : पति से बोली ‘ये आखिरी मुलाकात’ और फिर कह दिया जिंदगी को अलविदा