हल्द्वानी: अब डीएम की जनसुनवाई में नहीं लगेगा अफसरों का जमावड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार। हर बुधवार को जन शिकायतों पर होने वाली जिलाधिकारी की जन सुनवाई में अब अफसरों का जमावड़ा नहीं लगेगा। सिर्फ एसडीएम या सिटी मजिस्ट्रेट ही रोस्टर के अनुसार मौजूद होंगे। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को इस बाबत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
हल्द्वानी में हर बुधवार को जन शिकायतों पर डीएम जन सुनवाई करते हैं। इस जन सुनवाई में जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए पेयजल, जल संस्थान, लोनिवि, सिंचाई, ऊर्जा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, तहसील, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, आपूर्ति, वन आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं।
इसका मकसद है कि जनता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। इधर, डीएम वंदना सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जन सुनवाई में कोई भी अफसर नहीं आएगा। सभी अफसर विभागीय व जनता के कामों को निपटाएंगे। शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास लिखित तौर भेजा जाएगा और वे इसका समाधान कर इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपेंगे। इससे अन्य काम प्रभावित नहीं होंगे।
डीएम ने की जन सुनवाई
डीएम वंदना सिंह ने बुधवार को नैनीताल रोड स्थित कार्यालय में जन सुनवाई की। इस अवसर पर ओखलकांडा ब्लॉक के बडौन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अनियमिता की शिकायत की। इस पर डीएम ने डीपीआरओ को जांच के आदेश दिए हैं। इस अवसर पर पानी, सड़क, पेंशन, खनन, अतिक्रमण, विद्युत आदि की शिकायतें दर्ज हुईं। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष सिंह आदि मौजूद थे।