Swami Prasad Maurya को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी 

Swami Prasad Maurya को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी 

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से साझा की है।   

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दो तस्वीर साझा की है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सपा नेता ने लिखा, इण्टरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट से 29 मई 2023 की शाम 7 बजे उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में सपा नेता ने यूपी के डीजीपी और लखनऊ पुलिस से कार्रवाई करने की बात कही है। 

ये भी पढ़ें -आगरा में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे पर हमला

ताजा समाचार