Rudrapur News: प्रमाण पत्रों से मिली छेड़छाड़ के आरोप में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, नौकरी से निष्कासित

Rudrapur News: प्रमाण पत्रों से मिली छेड़छाड़ के आरोप में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, नौकरी से निष्कासित

रुद्रपुर, अमृत विचार। बाल विकास विभाग वर्षों से प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर सितारगंज बाल विकास परियोजना विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही सितारगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी ने एसएसपी को कार्यकत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का पत्र भेजा। 

बाल विकास परियोजना कार्यालय सितारगंज में वर्ष 1991 से बासमती राव आंगनबाड़ी कार्यकत्री नौकरी कर रही थी। पूर्व में योग्यता आठवीं पास थी तो बासमती ने आठवीं पास का प्रमाण पत्र लगा दिया। इस बीज आंगनबाड़ी कार्यकत्री का सुपरवाइजर पद में प्रमोशन होना था। 

इसको लेकर कार्यकत्री ने अपने प्रमाण पत्र जमा किए। हाईस्कूल के प्रमाण पत्र में बासमती की उम्र 30 अक्टूबर 1972 लिखी हुई थी। जब प्रमाण पत्रों की जांच के लिए अंकतालिका को स्कूल भेजा गया तो पता चला कि कार्यकत्री की उम्र 30 अक्टूबर 1964 है।

इसके बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद उत्तर प्रदेश को हाईस्कूल की अंकतालिका भेजी। उन्होंने भी जन्मतिथि 30 अक्टूबर 1964 होने की पुष्टि की। इसके बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कार्यकत्री को चेतावनी दी और 17 अगस्त 2022 को स्पष्टीकरण भी मांगा। 

इसके बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी सितारगंज ने गलत सूचना देने, प्रमाण पत्र में छेड़छाड़, विभाग को धोखा देने आदि गंभीर मामलों के साथ 24 मई 2023 को कार्यकत्री की सेवा समाप्त कर दी है।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारी को भी दे दी है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद कार्यकत्री से वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री 1991 से बाल विकास परियोजना कार्यालय सितारगंज में कार्य कर रही थी। उनका प्रमोशन होना था। इसको लेकर कार्यकत्री ने हाईस्कूल व अन्य प्रमाण पत्र जमा किए। प्रमाण पत्रों की जांच में कार्यकत्री के प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ मिली है। इस कारण कार्यकत्री को नौकरी से निकालने के साथ ही सितारगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: गो तस्करी व नशे के खिलाफ लामबंद हुआ गोरक्षा दल, सीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे