वायुसेना के हेलीकॉप्टर की भिंड में आपातकालीन लैंडिंग, पायलट सुरक्षित
On

भिंड। भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू विमान की आज मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सुरक्षा कारणों से आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरफुसे ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि लगभग पौने 11 बजे नयागांव थाना क्षेत्र के जखमोली गांव में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैडिंग कराई गई।
दोनों पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि पायलटों को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी महसूस हुई, जिसके कारण ये लैंडिंग करानी पड़ी। स्थानीय किसान बाबूराम के खेत में ये लैडिंग कराई गई।
ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने 2000 रुपये के नोट बदलने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका ठुकराई