प्रयागराज : सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहे पर 'नेकी' की दीवार का हुआ लोकार्पण

प्रयागराज : सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहे पर 'नेकी' की दीवार का हुआ लोकार्पण

अमृत विचार, प्रयागराज । सिविल लाइंस क्षेत्र में स्मार्ट सिटी योजना के तहत शनिवार को सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहे पर नेकी की दीवार का लोकार्पण किया गया। स्मार्ट सिटी के सीईओ और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने लोकार्पण किया।

इस दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि, स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में तमाम काम कराए जा रहे हैं। यहां ऐसे सामान एकत्र होंगे जो घरों में लोगों के इस्तेमाल के नहीं होते हैं। पुराने कपड़े, बैग, जूते जो दूसरे के काम आ सकते हैं या फिर इन्हें रीसाइकिल किया जा सकता है। नगर आयुक्त ने कहा कि हमारी टीम इसके लिए बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक कर रही है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : एक भारत श्रेष्ठ भारत" के अर्न्तगत युवा संगम का होगा कार्यक्रम, केरल से 45 विद्यार्थियों का एमएनएनआईटी में हुआ स्वागत

ताजा समाचार