डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ आरोप शर्मनाक, सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए: रामदेव

डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ आरोप शर्मनाक, सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए: रामदेव

जयपुर। योग गुरु रामदेव ने नयी दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में बोलते हुए कहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को जेल भेज दिया जाना चाहिए। रामदेव ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप शर्मनाक हैं। ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक तथा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट सहित कई पहलवान पिछले कई दिनों से जंतर-मंतर पर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

 वे डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर यह आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं कि उन्होंने एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं, जिनमें से एक यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत एक नाबालिग पहलवान की शिकायत पर दर्ज की गई है। हालांकि, सिंह के खिलाफ कोई भी ठोस कदम उठाया जाना बाकी है, क्योंकि जांच अभी भी जारी है।

रामदेव ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में संवाददाताओं से कहा, ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे भेज दिया जाना चाहिए। वह हर दिन बहन-बेटियों के बारे में अनर्गल बातें करते रहते हैं। यह निंदनीय है और पाप है। रामदेव तीन दिवसीय योग शिविर में हिस्सा लेने के लिए भीलवाड़ा में थे। उन्होंने कहा कि वह कभी भी राजनीति में शामिल नहीं होंगे। रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के काम की प्रशंसा की। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी तारीफ की और कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

ये भी पढे़ं- GST क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र तत्काल उठाये कदम: भूपेश बघेल

 

 

ताजा समाचार

कन्नौज में शॉर्ट सर्किट से बैटरी शोरूम में लगी आग: 75 लाख का नुकसान, दमकल के देरी से पहुंचने का आरोप
लखीमपुर खेल महोत्सव: सदर इलेवन निघासन ने 36 रन से जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच
अयोध्या: 22 के बजाय 11 जनवरी को मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्यों
Kanpur में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव, राहुल गांधी को लेकर भी दिया बयान...
कासगंज: बेटे की प्रेमिका के परिजनों ने की थी मारपीट, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
Etawah में शिवपाल यादव ने BJP को बताया संविधान विरोधी, बोले- गृहमंत्री माफी मांगें या फिर इस्तीफा दें