गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने दिया आदेश, गोरखपुर में भी बनेगा देहरादून माडल पर प्री-पेड टैक्सी स्टैंड
अमृत विचार, गोरखपुर । देहरादून में 25 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण 24 मई को देहरादून पहुंचे थे। उन्होंने देहरादून स्टेशन पर संचालित प्री-पेड टैक्सी स्टैंड देखा, जहां ट्रेन से उतरने के बाद यात्री गंतव्य तक जाने के लिए निर्धारित किराया जमा कर बूथ पर तैनात कर्मचारी से टैक्सी हासिल कर रहे थे।
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को देहरादून का प्री-पेड टैक्सी स्टैंड इतना पसंद आया कि उन्होंने इसी तर्ज पर गोरखपुर में भी प्री-पेड टैक्सी स्टैंड बनवाने का फैसला लिया। महाप्रबंधक ने लौटकर गोरखपुर स्टेशन पर प्री पेड टैक्सी स्टैंड चालू करने का आदेश दिया और बूथ व स्टैंड का फोटो लेकर गोरखपुर के रेलवे अधिकारियों को मुरादाबाद डीआरएम कार्यालय भेजा है। शुक्रवार को दोनों अधिकारी मुरादाबाद में जानकारी लेने के बाद देहरादून के प्री पेड टैक्सी स्टैंड को देखने चले गए। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश कुमार ने बताया कि दोनों अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।
ये भी पढें - प्रयागराज : संभावित हिंसा और कल्पना के आधार पर किसी व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता