तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक ई-गेट प्रणाली लगाई गई 

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक ई-गेट प्रणाली लगाई गई 

तिरुवनंतपुरम। यात्रियों को सहज, सुविधाजनक और कागज रहित सेवा मुहैया कराने वाली अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित व्यवस्था विकसित करने के उद्देश्य से यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ई-गेट प्रणाली शुरू की है। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने कहा है कि आगमन के बाद यात्री ई-गेट पर अपने बोर्डिंग पास को स्कैन कर सिक्योरिटी होल्डिंग एरिया (एसएचए) में प्रवेश कर सकते हैं।

हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक विज्ञप्ति में कहा, हवाई अड्डा के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर एसएचए से पहले क्यूआर कोड स्कैनर युक्त छह ई-गेट स्थापित किए गए हैं। इससे पहले अधिकारी सीधे बोर्डिंग पास की जांच करते थे और यात्रियों को प्रवेश करने देते थे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ई-गेट की शुरुआत के साथ यात्रियों के चेक-इन की प्रक्रिया में तेजी आएगी और उन्हें व्यस्त समय के दौरान घंटों कतार में नहीं लगना होगा। ई-गेट से विमानन कंपनियों को टर्मिनल के भीतर आसानी से यात्रियों का पता लगाने में मदद मिलेगी और इससे हवाई अड्डे की सुरक्षा में सुधार होगा। 

ये भी पढ़ें : थरूर 30 मई को विजय दर्डा की पुस्तक का विमोचन करेंगे