थरूर 30 मई को विजय दर्डा की पुस्तक का विमोचन करेंगे 

थरूर 30 मई को विजय दर्डा की पुस्तक का विमोचन करेंगे 

नागपुर। लोकमत मीडिया समूह के संपादकीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. विजय दर्डा की नयी पुस्तक रिंगसाइड-अप, क्लोज एंड पर्सनल ऑन इंडिया एंड बियॉन्ड का विमोचन कांग्रेस नेता एवं सांसद डॉ शशि थरूर 30 मई को करेंगे। लोकमत मीडिया द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, यह कार्यक्रम नयी दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हॉल में शाम साढ़े चार बजे आयोजित किया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह पुस्तक दर्डा के साप्ताहिक लेखों का एक संकलन है, जो 2011 और 2016 के बीच लोकमत मीडिया समूह के समाचार पत्रों और देश के अन्य प्रमुख राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दैनिक अखबारों में प्रकाशित हुए थे। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के सलाहकार डॉ संजय बारू भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: राजनीति ‘बंट गयी’ है, ‘अच्छे दिन’ घट गए हैं : सिब्बल ने राजग सरकार पर निशाना साधा