बरेली: ड्यूटी पर जाने की बात बोलकर प्रेमिका से मिलने जाता था सिपाही, मोबाइल से खुला राज...FIR

बरेली: ड्यूटी पर जाने की बात बोलकर प्रेमिका से मिलने जाता था सिपाही, मोबाइल से खुला राज...FIR

बरेली, अमृत विचार। एक बार फिर यूपी पुलिस ने अपनी वर्दी को दागदार किया है। अपनी पत्नी का उत्पीड़न करने के साथ ही उसने उसे धोखे में रखा। यहां तक की सिपाही अपनी पत्नी से दोस्तों के लिए पैग बनवाने लगा। वह ड्यूटी पर जाने की बात कहकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच जाता था। यह बात तब खुली जब उसकी पत्नी ने उसका मोबाइल चेक किया। 
सिपाही का प्रेमिका से एक बेटी भी है। ननद और ननदोई भी परेशान करते थे। पीड़िता ने भोजीपुरा थाने में सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बता दें, भोजीपुरा के एक ग्राम निवासी महिला ने बताया कि उनकी शादी 26 फरवरी 2023 को सीबीगंज के जौहरपुर निवासी अनुराग गुप्ता से हुई थी। उसके पति अनुराग गुप्ता पुलिस में है और मुरादाबाद में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात हैं। उसकी शादी विपक्षी के मामा कैलाश चंद्र गुप्ता ने करवाई थी। घर में सास-ससुर नहीं हैं। घर में ननदों की मौजूदगी बनी रहती थी, ननद डौली उर्फ कुसुम पत्नी राजू गुप्ता निवासी मिलक (रामपुर) और ननद मधु गुप्ता पत्नी विवेक निवासी पटपटागंज (बदायूं) का दखल रहता था। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर उसका उत्पीड़न शुरू किया।  

पीड़िता ने बताया कि जब भी पति, ननंद और नंदोई एक साथ इकट्ठा होते हैं तब वह मारपीट करते हैं। पति अपने आवारा दोस्तों से धमकी दिलाता था। कहता है कि पुलिस वाला हूं मेरा तू कुछ नहीं कर पाएगी। महिला ने बताया कि उसके पति का आचरण इतना खराब है कि उसने अपने सगे भाई से भी रिश्ते खराब हैं। उसका पति बात बात पर तलाक देने की धमकी देकर दूसरी शादी करने की बात कहता था। महिला ने बताया कि गृहस्थी चलाने को वह प्राइवेट नौकरी कर रही है। क्योंकि उसका पति उसे खर्च के लिए रुपये तक नहीं देता है। 1 मार्च 2023 से अपने माता पिता के घर रह रही है। भोजीपुरा पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्मैक तस्कर कल्लू डॉन की पत्नी इमराना को उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ, चुनाव में जीत की ये रही बड़ी वजह