हरदोई : छेड़छाड़ और धमकाने के मामले में धरे जाएगें सपा नेता

हरदोई : छेड़छाड़ और धमकाने के मामले में धरे जाएगें सपा नेता

अमृत विचार, हरदोई । सण्डीला विधानसभा से दावेदारी करने वाले सपा नेता ने न सिर्फ महिला डाक्टर से छेड़छाड़ की, बल्कि दलित उत्पीड़न, अभद्रता और धमकी तक दे डाली। पुलिस ने सीएचसी कोथावां के अधीक्षक की तहरीर पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच सीओ हरियावां को सौंपी गई है। सपा नेता पर सीएचसी कोथावां के अधीक्षक डा.विपुल वर्मा ने सपा नेता के खिलाफ बेनीगंज कोतवाली में दी तहरीर में महिला डाक्टर से छेडछ़ाड करते हुए दलित उत्पीड़न, स्टाफ के साथ अभद्रता, और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकादमा दर्ज कराया है।

बताते हैं कि सीएचसी कोथावां के अधीक्षक डा. विपुल वर्मा ने तहरीर में कहा है कि कोथावां कस्बा निवासी विनय पाण्डेय पुत्र रामजीवन पाण्डेय सीएचसी पर आये दिन डॉक्टरों पर अपने निजी मेडिकल व अस्पताल पर रेफर व दवा लिखने का दबाव बनाते है। मना करने पर सीएचसी पर तैनात डा.चन्द्रकांत के साथ जातिसूचक अपशब्द कहे, साथ ही उन्हें हटवाने की धमकी तक दे डाली।

वहीं 10 मई को महिला डा. नेहा मित्तल टीकाकरण पर्यवेक्षण करने के लिए पुरानी पीएचसी पर जा रही थी। विनय ने अपनी दुकान के आगे रोक कर गाली-गलौज की और हाथ पकड़कर खींचा, महिला डाक्टर वहां से किसी तरह बंच कर निकल आई। इस बारे में जब विनय से बात की गई तो उसने रेप व मर्डर मे फंसाने की धमकी दी और बाहरी दवाएं लिखवाने का दबाव बनाया, मना करने पर सीएचसी से ट्रांसफर कराने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी।

विनय पाण्डेय के बारे में बताया गया है कि वह अपने को सपा का बड़ा नेता बताता है। उसने 2022 में सण्डीला विधान सभा से टिकट की दावेदारी भी की थी। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक विनय पाण्डेय के खिलाफ धारा 186/504/506/427/354/503/3(2) (वीए)-3(1)(ध) दलित एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी को जांच सौपी गई है। इस बारे में एसएचओ बेनीगंज सुनील दत्त कौल ने बताया है कि मामले की जांच कर जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : अफजाल अंसारी के मामले में जिला अदालत से रिकॉर्ड तलब

ताजा समाचार

कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा
रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा-विराट कोहली ने समाप्त किया युवराज सिंह का करियर!
चित्रकूट में चकबंदी लेखपाल निलंबित, एक का रोका गया वेतन: जिलाधिकारी ने कामों में लापरवाही पर जताई नाराजगी
कानपुर में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती की लूटी आबरू: सूनसान जगह पर ले जाकर की वारदात, विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर पीटा
Good News: मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, CM योगी ने की 'मां की रसोई' का उद्घाटन, गुणवत्ता और स्वच्छता की तरीफ भी की
सौरव गांगुली को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बोले-जब वे कप्तान बने, तो टीम में अलग तरह की ऊर्जा थी