प्रयागराज : अफजाल अंसारी के मामले में जिला अदालत से रिकॉर्ड तलब
On
अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में गाजीपुर जिला अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए अफजाल अंसारी की अपील पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए अदालत से रिकॉर्ड तलब किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से भी जवाब मांगा है।
न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा की एकलपीठ ने कहा है कि अफजाल अंसारी की सजा के मामले में अगर सरकार को कुछ कहना है तो वह मामले की अगली सुनवाई तक अपनी आपत्ति दाखिल कर दे। इस मामले में चार जुलाई को कोर्ट अगली सुनवाई करेगी।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : सिटी स्टेशन के पास व्यवसायिक भूखंडों से एलडीए ने हटाया कब्जा, खाली कराया 1.25 करोड़ रुपये के कीमत की जमीन