बरेली: पुल निर्माण में बाधा बन रहे दुकानदारों के साइन बोर्ड, हटाने की दी चेतावनी
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल का निर्माण जोरों से चल रहा है। लेकिन पुल की गति में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान के आगे लगाए गए चार-चार फुट के साइन बोर्ड अवरोधक बन रहे हैं। जिसको लेकर आज नगर निगम की टीम ने कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक जाकर देखा और व्यापारियों को स्वयं साइन बोर्ड हटाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
अपर नगर आयुक्त प्रथम सुनील कुमार यादव के दिशा निर्देश में आज नगर निगम की टीम ने कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने पाया कि पुल निर्माण में व्यापारियों द्वारा लगाए गए अपने साइन बोर्ड से निर्माण कार्य में काफी दिक्कत हो रही थी। अधिकारियों ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि वह साइन बोर्ड को स्वयं हटा लें। शुक्रवार को नगर निगम, प्रवर्तन दल द्वारा व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
ये भी पढे़ं- Bareilly: विद्युत मोटर के साथ एक चोर गिरफ्तार, तीन साथी फरार