Bareilly: विद्युत मोटर के साथ एक चोर गिरफ्तार, तीन साथी फरार
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। चोरी की गई विद्युत मोटर के साथ जा रहे एक चोर को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके 3 साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार चोर को जेल भेज कर उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें, मीरगंज थाने के गांव मनकरा निवासी महावीर को पुलिस ने बीती रात मीरगंज थाना क्षेत्र में देवरनिया चौराहा के पास मुखबिर की सूचना के बाद के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार थाने में 11 अप्रैल को विद्युत मोटर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, तब से पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी और बीती रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि देवरनियां चौराहा पर कुछ लोग विद्युत मोटर के साथ मौजूद है।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 3 चोर मौका देखकर फरार हो गए। पुलिस ने महावीर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास 5 हॉर्स पावर की एक विद्युत मोटर बरामद की। पुलिस ने उसे जेल भेज उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: युवक ने छत पर सो रही युवती पर मारी टॉर्च की रोशनी, विरोध करने पर पिता को पीटा