Rudrapur News : पोस्ट ऑफिस कर्मचारी समेत दो लोगों की बाइक चोरी, तलाश शुरू
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पोस्ट ऑफिस कर्मी सहित दो लोगों की बाइकें चोरी हो गईं। गांधी कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि वह पोस्ट ऑफिस कार्यालय रुद्रपुर में कार्यरत है। रोजमर्रा की भांति एक मई को डाक वितरण करने को अपनी बाइक से आवास विकास गया था।
दोपहर तीन बजे बाइक को बैंक के सामने लॉक करके खड़ी कर डाक देने गया। वापस लौटा तो बाइक गायब थी।
उधर, संजय नगर खेड़ा निवासी रमेन दास ने बताया कि 18 मई की रात नौ बजे उसने अपनी बाइक को घर के बाहर लॉक करके खड़ा कर दिया। सुबह बाइक गायब थी। पुलिस ने बाइक स्वामियों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News :रुद्रपुर की बढ़ती आबादी को देखकर अतिरिक्त बजट की मांग