पिथौरागढ़: सड़क निर्माण के दौरान हुआ बड़ा हादसा, मजदूर का मशीन से कटा हाथ 

पिथौरागढ़: सड़क निर्माण के दौरान हुआ बड़ा हादसा, मजदूर का मशीन से कटा हाथ 

पिथौरागढ़, अमृत विचार। चीन सीमा के लिए बन रही तवाघाट-लिपुलेख सड़क के निर्माण के दौरान दोबाट के पास हिलवेज कंपनी के एक मजदूर हाथ मशीन की चपेट में आने से कट गया। मजदूर को प्राथमिक इलाज के बाद हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।

शनिवार को दोबाट के पास सड़क निर्माण के कार्य के दौरान हिलवेज कंपनी के मजदूर शरीफ अंसारी (23) पुत्र कयामुद्दीन अंसारी निवासी बेतिया बिहार का कार्य करते समय अचानक उनका दायां हाथ डामर मिक्सिंग मशीन की चपेट में आने से कट गया। घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन हिलवेज कंपनी के अन्य मजदूरों ने उसे धारचूला अस्पताल पहुंचाया।

डॉ. आमिर आलम ने बताया कि मजदूर का दायां हाथ शरीर से अलग हो गया है। कंपनी के अधिकारियों ने एसडीएम दिवेश शाशनी से हेलीकाॅप्टर की मांग की। इसके बाद देहरादून से हेलीकॉप्टर को धारचूला भेजा गया। एंबुलेंस की मदद से घायल को हेलीपैड पहुंचाया गया। यहां पर सेना की 832 इफ्रेंटी लाइट रेजीमेंट के जवानों और कंपनी के कर्मचारियों की मदद से शरीफ अंसारी को ऋषिकेश एम्स भेजा गया।

 

ताजा समाचार