अल्मोड़ा: नवविवाहिता ने मायके में लगाई फांसी, शादी को हुए थे महज नौ दिन  

अल्मोड़ा: नवविवाहिता ने मायके में लगाई फांसी, शादी को हुए थे महज नौ दिन  

अल्मोड़ा, अमृत विचार। शादी के नौ दिन बाद नवविवाहिता अपने मायके पहुंची। वहां उसने फांसी से लटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह मझोला मुरादाबाद से अपने पति के साथ मायके पहुंची जहां उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। अभी तक पुलिस को मौत का कारण नहीं पता चल पाया है।

तहसील के नाग गांव निवासी 21 वर्षीय मनीषा की शादी 11 मई को मझोला मुरादाबाद निवासी नंदन सिंह के साथ हुई थी। शादी के छह दिन बाद वह 17 मई को पति के साथ मायके लौटी। दूसरे दिन दोनों दूनागिरि मंदिर और तीसरे दिन 19 मई को दोनों बैजनाथ घूमकर नाग गांव लौटे। देर शाम मायके वाले बेटी और दामाद के लिए भोजन व्यवस्था की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच मनीषा कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब मायके वाले उसे बुलाने के लिए कमरे में पहुंचे तो वह फंदे पर लटकी मिली।

उन्होंने आनन-फानन फंदे से उतारकर उसे उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। तहसीलदार खुशबू पांडे और थानाध्यक्ष विजय नेगी ने शनिवार सुबह मौका मुआयना किया। पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष विजय ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उसके पति समेत मायके वालों से भी पूछताछ की जा रही है। किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

 

ताजा समाचार

अयोध्या: लखनऊ में हुई घटना की पीड़िता के घर पहुंचे अजय राय, बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त
बरेली: 'मुझे पास कर देना, नहीं तो पापा शादी करा देंगे', छात्रा ने टीचर से लगाई गुहार, कॉपी में लिखीं इमोशनल बातें
IAS अभिषेक प्रकाश Suspend.. जहां तैनात रहे, वहीं बनाई प्रॉपर्टी, बरेली-लखीमपुर में 700 बीघा जमीन
Kanpur में ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत, चालक समेत एक दर्जन लोग हुए घायल
Ghazipur News | गाजीपुर में डबल हत्याकांड.. दो युवकों की गोली मारकर हत्या, दहल गया पूरा इलाका
इटावा में मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; एक बदमाश के पैर में लगी गोली