बीकानेर: अब एक ही छत के नीचे मिलेगा देश-विदेश की नामचीन कंपनियों के स्पोर्ट्स का सामान

बीकानेर। पिछले 45 साल से स्टेशनरी जगत में अपना शुमार रखने वाले सस्ता स्टेशनरी भंडार में अब एक ही छत्त के नीचे देश-विदेश की नामचीन कंपनियों के स्पोर्ट्स का सामान मिलेगा। स्टेशनरी ग्रुप के संचालक संजय पुगलिया ने बताया कि कोटगेट के अंदर बाबा रामदेव कॉम्प्लेक्स स्थित सस्ता स्टेशनरी भंडार के अंडरग्राउंड में 21 मई को सुबह 11 बजे भाजपा नेता महावीर रांका एवं जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया के कर कमलों से होगा।
ये भी पढ़ें - दो हजार रूपये की नोटबंदी एक अरब भारतीयों के लिए एक अरब डॉलर का धोखा : ममता बनर्जी
पुगलिया ने बताया कि न्यू स्पोर्टस शो रूम में कोस्को, एसएस, योनेक्स, वूडस, निविया, शिव नरेश, स्पार्टन, एसजी कंपनी के रियायती दरों पर उपलब्ध रहेगें। उन्होने बताया कि स्पोर्टस जगत में बीकानेर के खिलाडिय़ों की जरूरत को देखते हुए सस्ता स्टेशनरी भंडार ग्रुप ने बीकानेर में न्यू स्पोटर्स शो रूप स्थापित किया है।
ये भी पढ़ें - अपराध की जांच पूरी होने से पहले आरोप-पत्र दाखिल करना अनुच्छेद 21 के खिलाफ: दिल्ली हाईकोर्ट