मुरादाबाद : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, चाचा भतीजे घायल

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुरानी रंजिश को लेकर गांव बहादुरगंज में दो पक्षों में संघर्ष होने से चाचा भतीजे घायल हो गए। गांव निवासी वसीम और अख्तर में रंजिश को लेकर पहले गाली गलौच हुई थी। इसी बात को दोनों पक्ष गांव स्थित नहर के पास भिड़ गए। दोनों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। इससे गांव में भगदड़ मच गई।
जान बचाने के लिए चाचा भतीजे वसीम और अजीम घर की ओर भागे । आरोप है कि गांव निवासी अख्तर, नाजिम, नसीम, नासिर ने पीछा करते हुए घर में घुसकर तमंचे से फायरिंग की। जिससे वसीम और अजीम गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मुश्किल से बीच-बचाव किया।
सूचना पाकर एसपी ग्रामीण संदीप मीना, थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल मुरादाबाद को रेफर कर दिया। पीड़ित वसीम की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी नासिर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें:- 'सभी आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए योजनाएं बना रहा भारत'