बरेली: परीक्षा शुल्क वापस करें, सप्ताह भर पहले खोलें हॉस्टल

बरेली: परीक्षा शुल्क वापस करें, सप्ताह भर पहले खोलें हॉस्टल

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी युवजन सभा ने महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष स्नातक प्रथम, द्वितीय और परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा शुल्क वापसी का मुद्दा उठाया है। इस तर्क के साथ कि जब अंतिम वर्ष को छोड़ बाकी सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत किया …

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी युवजन सभा ने महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष स्नातक प्रथम, द्वितीय और परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा शुल्क वापसी का मुद्दा उठाया है। इस तर्क के साथ कि जब अंतिम वर्ष को छोड़ बाकी सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। तब परीक्षा शुल्क क्यों? कोरोना महामारी से आर्थिक संकट में घिरे छात्रों को शुल्क वापसी से बड़ी राहत मिलेगी।

जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में छात्रनेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर कृष्णपाल सिंह से मिला। उन्हें मांग पत्र दिया। गजेंद्र सिंह के मुताबिक कुलपति ने आश्वस्त किया है कि परीक्षा शुल्क वापसी के मामले में समिति गठित कर विचार किया जाएगा। हालांकि परीक्षा शुल्क वापसी की मांग को प्रशासन पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेगा। इसकी कम ही संभावना है। इसलिए क्योंकि प्रथम, द्वितीय वर्ष में करीब 3.50 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इनकी करोड़ों रुपये की परीक्षा फीस जमा हो चुकी है।

सप्ताह भर पहले खोले जाएं छात्रावास
कैंपस में संचालित बीटेक, बीफार्मा, होटल मैनेजमेंट, एमबीए, एमएसीए और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा से तीन दिन पहले छात्रावास खोले जाने की योजना है। युवजन सभा ने इसका विरोध करते हुए सप्ताह भर पहले छात्रावास खोलने की मांग रखी है। यह कहते हुए कि सप्ताह भर पहले छात्रावासों में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। ताकि किसी में संक्रमण के लक्ष्ण हों तो स्पष्ट हो जाएं। तीन दिन में पहले किसी छात्र की तबीयत बिगड़ गई तो वह परीक्षा से वंचित हो जाएगा।

परीक्षा में दिया जाएगा गैप
सभा ने पांच सूत्रीय मांगों में बीएडऔर एमएससी की परीक्षा में एक दिन का गैप देने, केंद्रों पर मास्क, सैनेटाइजर, स्वच्छता की व्यवस्था की मांग की है।

ताजा समाचार