बरेली: मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, विषय न होने से छात्र परेशान

बरेली: मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, विषय न होने से छात्र परेशान

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। हालांकि पर्यावरण विज्ञान समेत कुछ विषय प्रवेश पत्र में न होने से छात्र परेशान हैं। इसको लेकर छात्रों ने आपत्ति जताई है।

मुख्य परीक्षाएं 20 मई से शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय ने बुधवार को संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया है। एक दिन पहले 247 परीक्षा केंद्र भी निर्धारित किए हैं। स्नातक और परास्नातक की परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। बुधवार को जब छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए तो पर्यावरण समेत कई विषय नहीं दिखे तो परेशान हो गए। छात्र नेता रवि पंडित ने बताया कि बार-बार परीक्षा से जुड़े मामलों में गलतियों से छात्र परेशान होते हैं। प्रवेश पत्र संबंधी समस्या के समाधान के लिए विश्वविद्यालय से मांग की है।

ये भी पढे़ं- बरेली: रास्ते पर आए बाबू तो वेतन जारी, 15 जून तक तैयार करेंगे आय-व्यय का ब्योरा