महाराष्ट्र : कपास किसान 5,000 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी की मांग को लेकर निकालेंगे रैली 

महाराष्ट्र : कपास किसान 5,000 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी की मांग को लेकर निकालेंगे रैली 

नागपुर। कपास की खेती करने वाले किसान 18 मई को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक रैली निकालेंगे और 5,000 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी तथा अत्यधिक बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के लिए वित्तीय सहायता की मांग करेंगे। किसान संगठन से जुड़े एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - CBI ने समीर वानखेड़े को किया समन जारी, आर्यन खान मादक पदार्थ मामला

किसान संगठन से जुड़े नेता किशोर तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस साल रिकॉर्ड 1.02 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में कपास की खेती की गई है, क्योंकि पिछले साल कपास की कीमत 14,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई थी। हालांकि, बाद में कीमतें घटकर 7,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गईं, जिससे कर्ज में डूबे हुए कई कपास किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। उन्होंने ने कहा कि इस साल बेमौसम 'अत्यधिक' बारिश के कारण कपास की 40 फीसदी फसल खराब हो गई है।

किशोर तिवारी ने दावा किया कि इस सीजन में महाराष्ट्र में कपास की खेती करने वाले 3,300 किसानों ने आत्महत्या की है। किसान नेता ने कहा, ‘‘ केंद्र और राज्य सरकारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कपास किसानों की एक विरोध रैली 18 मई को पंढारकवाड़ा (यवतमाल) में आयोजित की जा रही है, जो किसानों की आत्महत्या का केंद्र है, जहां नहीं बिके कपास को आग के हवाले कर दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान चाहते हैं कि सरकार 5,000 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी और आर्थिक पैकेज की घोषणा करे। किसान कार्यकर्ता विजय जावंधिया इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।

ये भी पढ़ें - आबकारी मामला: आप के गोवा प्रचार से जुड़े ‘हवाला’ लेनदेन को लेकर समाचार चैनल अधिकारी गिरफ्तार

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक