रुद्रपुर: नेट बैंकिंग के माध्यम से खाते से उड़ाए दस लाख रुपये

रुद्रपुर: नेट बैंकिंग के माध्यम से खाते से उड़ाए दस लाख रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। पॉश कॉलोनी निवासी एक एक व्यक्ति से नेट बैंकिंग के माध्यम से लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है। खाता धारक का आरोप है कि जब उसने बैंक में पासबुक कम्पलीट करवाई थी। उसी के बाद से खाते से रुपयों की निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ।  

जानकारी के अनुसार मेट्रोपॉलिस सिटी निवासी चंचल सिंह ने बताया कि उसका नैनीताल रोड स्थित इंडसिंड बैंक आवास विकास कॉलोनी की शाखा में खाता है, जबकि वह कभी भी नेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं करता है। 12 अप्रैल की शाम को बैंक में गया और अपनी पासबुक की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद जब घर लौटा तो खाते से निकासी के तीन मैसेज देखे। जिसमें तीन चरणों में कुल धनराशि दस लाख रुपये नेट बैंकिंग के जरिए निकाली गई। 

इस संबंध में जब बैंक के अधिकारियों से पूछा गया तो हर कोई निकासी किए जाने से इंकार करने लगा। शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी तत्काल साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी। जिस पर टीम ने पड़ताल करने के बाद अपनी रिपोर्ट पंतनगर थाना पुलिस को सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल के लिए विवेचक की नियुक्ति कर दी गई है।