बरेली : व्यक्तित्व विकास के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देगा इंफिनिटी

पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लास इंफिनिटी के तहत हुआ सेमिनार

बरेली : व्यक्तित्व विकास के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देगा इंफिनिटी

बरेली, अमृत विचार। डीडीपुरम चौराहा स्थित अमेरिका बेस्ड पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लास इंफिनिटी के तहत शनिवार को सेमिनार हुआ, जिसमें फ्यूचर इंस्टीट्यूट, राजश्री इंस्टीट्यूट, महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय, केसीएमटी के विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी गई।

b95f03c0-6d0e-4eb7-95f7-9e23451babbe

इंफिनिटी की ग्लोबल सीईओ भावना जुनेजा ने बताया कि इंफिनिटी आत्मविश्वास निर्माण, अंग्रेजी भाषा पर कमांड, सार्वजनिक बोलने और नेतृत्व कौशल के लिए व्यक्ति को उनकी क्षमता का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हैं। बरेली के साथ ही इंफिनिटी कनाडा, यूके, दुबई व प्रदेश में भी अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रही है।

15a98e0e-d410-4c42-af68-bc7fb57fa0d8

प्रशिक्षण के दौरान अमेरिका के बिजनेस हेड सुधीरेंद्र लंबू, कनाडा से गगन जुनेजा, शैली निधानी, कनाडा से पवन लूथरा प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के दौरान ओवरऑल पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कन्फिडेंस, स्पीकिंग स्किल आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। सम्रथ रेखी, उत्कर्ष गुप्ता, नवदीप तनवर, कुनाल गुप्ता, निकिता चौधरी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: दो सगी ममेरी-फुफेरी बहनें बनीं पार्षद